कन्नौज, अगस्त 30 -- कन्नौज। जिले में गणेश चतुर्थी के साथ श्रीगणेश महोत्सव का शुभारंभ हो गया। मंदिरों में विशेष तरह की साज-सज्जा की गई है। पंडालों में चल रहे महोत्सव में प्रतिदिन अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। महाआरती के दौरान भक्त गणेश की भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं। शहर में गणेश महोत्सव की धूप चल रही है। पंडालों में आयोजित हो रहे कार्यक्रमों को देखने के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है। घरों में लोग भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित करके पूजा-अर्चना कर रहे हैं। शहर के शिवाजी नगर, डाक बंगला रोड, कचहरी टोला, फर्स रोड, गौरीशंकर रोड, पाल चौराहा समेत अन्य जगहों पर कार्यक्रम आयोजित हुए। कटरा बहादुर में आयोजित हो रहे महोत्सव में श्री गणेश विवाह हल्की कुमकुम का कार्यक्रम आयोजित हुआ। शाम साढ़े आठ बजे महाआरती में सैकड़ो की संख्या में महिला-पुर...