बागपत, अगस्त 27 -- बागपत। जिले में गणपति महोत्सव की शुरुआत बुधवार यानि से होने जा रही है। इसके साथ में जैन समाज का प्रमुख दशलक्षण महापर्व भी 28 अगस्त यानि कल से शुरू हो रहा है। बागपत, बड़ौत और खेकड़ा में जैन समाज की बड़ी आबादी है। वहीं गणपति महोत्सव के लिए सजने वाले पांडालों की संख्या भी साल-दर-साल बढ़ती जा रही है। ऐसे में दोनों ही पर्व पर सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखना पुलिस-प्रशासन के समक्ष चुनौती है। एक दौर था जब कुछ मोहल्लों में ही गणपति के पांडाल सजते थे। वहीं अब गणपति पांडालों की संख्या जिले भर में 50 से अधिक पर पहुंच जाती है। बागपत शहर में ही तीन स्थानों पर गणपति पांडाल सज जाते हैं। कई मोहल्लों में छोटे-छोटे पांडाल भी लगते है। इस स्थिति में यहां पर पुलिस को सुबह व शाम को सक्रिय रहना होगा। पांडालों पर नजर रखनी होगी। इसके साथ में दशलक्षण ...