देवघर, अगस्त 30 -- मधुपुर प्रतिनिधि शहर के भेड़वा स्थित श्री श्री गणेश पूजा समिति के तत्वावधान में गुरुवार की रात देर तक भजन संध्या का आयोजन किया गया। पश्चिम बंगाल के कोलकाता से गायिका रानी रंजन, बिहार के पटना से गायक हजारी पांडेय और स्थानीय गायक विकास गुप्ता ने गणेश वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत कर भगवान गणेश का गुणगान किया। कार्यक्रम में गायकों ने देवा श्री गणेश देवा..., तेरी जय हो गणेश..., घर में पधारो मेरे गजानन... जैसे भजनों से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। भक्ति के रंग में रंगे श्रद्धालु देर रात तक भजनों की धुन पर झूमते रहे। कार्यक्रम की सफलता में समिति के विक्की चौधरी, किशन यादव, पवन चौधरी, रितिक चौधरी, रवि यादव, सीताराम यादव, आनंद चौधरी, संजय यादव, विजय यादव, चमन चौधरी, चंदन वर्मा, राहुल साह, राजू साह, हरीराम, आदित्य सिन्हा, प्...