कोटा, अगस्त 27 -- राजस्थान के कोटा में गणेश चतुर्थी के अवसर पर रेस्टोरेंट संचालक द्वारा गणेश भगवान के साथ नॉनवेज की फोटो लगाने का मामला सामने आया है। ये तस्वीर सोशल मीडिया पर जब वायरल हुई तो हिन्दु संगठनों ने इसका विरोध किया। मामले की शिकायत लेकर विज्ञान नगर थाने का घेराव किया और नाॅनवेज रेस्टोरेंट संचालक और कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग उठाई। विरोध बढ़ता देख पुलिस ने भी एक्शन लेते हुए कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं नगर निगम ने भी अनियमितां पाए जाने के बाद रेस्टोरेंट को सीज कर दिया है। जायका नॉनवेज रेस्टोरेंट ने गणेश चतुर्थी के अवसर पर बधाई संदेश सोश्ल मीडिया पर जारी किया। इसके साथ ही फूड ऑफर भी जारी किया है। जिसमें भगवान गणेश जी फोटो के साथ आपत्तिजनक नॉन वेज फूड के फोटो का उपयोग किया गया। इस पोस्टर ने हिंदू समुदाय की आस...