संतकबीरनगर, सितम्बर 2 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के मगहर में गणेश पूजा समापन पर गजानन की विदाई सोमवार की रात गाजे-बाजे के साथ शोभा यात्रा निकाली गई। गणेश प्रतिमाओं के नगर भ्रमण के दौरान डीजे को आगे पीछे की बात को लेकर समिति के लोग आपस में भिड़ गए और मामला मारपीट तक पहुंच गया। इससे नाराज समितियों के सदस्य सभासद के नेतृत्व में काजीपुर चौराहे पर शोभायात्रा रोक कर धरने पर बैठ गए। घटना की जानकारी होने पर एसडीएम सदर और सीओ सदर मौके भारी पुलिस बल के साथ पहुंच गए। उनके काफी समझाने और आरोपियों पर कार्रवाई करने के आश्वासन पर दो घंटे बाद मूर्ति विसर्जन के लिए ले जाने पर राजी हुए। मगहर में सोमवार की रात गणेश प्रतिमा विसर्जन के लिए डीजे-बाजे के साथ शोभायात्रा जुलूस निकाला गया। जुलूस कस्बे के विभिन्न मोहल्लों से होते हुए रात लगभग ग...