गोरखपुर, अगस्त 29 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता छह सितंबर को अनंत चतुर्दशी के दिन भगवान गणेश की पूजा-अर्चना आरती करने के बाद भव्य विसर्जन शोभा यात्रा निकाली जाएगी। भगवान गणेश की प्रतिमाओं के विर्सजन के लिए राष्ट्रीय हरित न्यायालय की गाइड लाइन के अनुपालन में नगर निगम ने एकला बांध, महेसरा और डोमिनगढ़ में तीन कृत्रिम तालाब बनाए हैं। शुक्रवार से इन तालाबों में पानी भरने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। मुख्य मार्ग से तालाबों तक जाने वाले संपर्क मार्ग को दुरुस्त कराया जा रहा है। ताकि श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत न हो। बकायदा विर्सजन के दौरान तीनों ही स्थानों पर कंट्रोल रूम भी बनाया जाएगा। सुरक्षा की दृष्टि से कृत्रिम तालाबों के आसपास बैरिकेडिंग की जाएगी। प्रकाश और जलापूर्ति की व्यवस्था भी होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...