हाथरस, सितम्बर 1 -- सादाबाद। बिसावर में गणेश उत्सव के पावन पर्व पर श्रद्धालुओ ने गणेश जी की भव्य आरती व पूजन-अर्चन किया गया। इस दौरान गणेश जी की प्रतिमा पर बृज केसरी सचिन पहलवान ने 51 किलो लड्डुओं का भोग लगाया। जैसे ही भोग चढ़ाया गया, भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी और "गणपति बप्पा मोरया" के जयकारों से वातावरण गूंज उठा।श्रद्धालुओं ने बताया की लड्डुओं का यह भोग गणेश जी को अर्पित कर प्रसाद स्वरूप भक्तों में वितरित किया गया। वही भक्तों ने पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ गणेश जी की पूजा की और परिवार तथा समाज की सुख-समृद्धि की कामना की। इस मौके पर राजू चौधरी दिलीप कुमार देव शर्मा एवं अन्य भक्तगढ़ मौजूद रहे|

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...