मिर्जापुर, सितम्बर 8 -- विंध्याचल। श्री गणेश महोत्सव पूजा समिति की तरफ से अटल चौक पर स्थापित गणपति बप्पा की भव्य प्रतिमा के साथ शनिवार को विशाल शोभायात्रा निकाली गईष वहीं रात में डीजे, ढोल-ताशा की गूंज और भक्तिमयी झांकियों के साथ-साथ भक्त कन्याओं ने आकर्षक शक्ति नृत्य प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। शोभायात्रा के बाद रविवार को विंध्याचल स्थित सप्तसागर तालाब में गणपति प्रतिमा का विधिवत विसर्जन किया गया। इस अवसर पर गणेश महोत्सव पूजा समिति (अटल चौक के राजा) के प्रवीण बरनवाल, रिंकू अग्रहरि, सुमित जायसवाल, आशुतोष मोदनवाल (गुड्डन), दलजीत गुप्ता, कृष्णानंद जायसवाल, अनूप जायसवाल, शुभम चौरसिया, शुभम जायसवाल, गोपालजी मोदनवाल (शालू)आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...