देवघर, अगस्त 27 -- सारठ । गणेश पूजा को लेकर सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है। सारठ में युवा शक्ति पुराना बाजार व जागृति मंच वर्मा टोला द्वारा धूमधाम से पूजा का आयोजन किया जा रहा है। जागृति मंच द्वारा दक्षिणेश्वर काली मंदिर के प्रारूप एवं युवा शक्ति सारठ द्वारा भी भव्य व आकर्षक महलनुमा पंडाल क्षेत्र में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। पूजा की तैयारी को लेकर लगभग एक महीने से दर्जनों युवा दिन रात मेहनत करने में जुटे हुए हैं। पश्चिम बंगाल से आए हुए कारीगरों ने दोनों पंडालों को तैयार किया है। गणेश पूजा को लेकर पूरे सारठ को आकर्षक विद्युत सज्जा से सजाया जा रहा है। वहीं सड़क के दोनों तरफ़ ध्वनि विस्तारक यंत्रों के माध्यम से भक्ति गीतों से माहौल भक्तिमय हो गया है। पूजा के पूर्व से ही आसपास के लोग पंडाल देखने के लिए जुटने लगे हैं। वहीं आने वाले श्रद...