घाटशिला, अगस्त 27 -- जादूगोड़ा। गणेश पूजा को लेकर जादूगोड़ा थाना क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर तैयारियों पूरी कर ली गई है। इस वर्ष जादूगोड़ा मोड़ चौक, यूसील जादूगोड़ा कॉलोनी, आसनबनी गांव समेत कई जगहों पर भव्य पूजा पंडाल बनाया गया है। जबकि कई जगहों में गणेश प्रतिमा भी काफ़ी आकर्षक बनाया गया है। वहीं, पंडालों के आसपास आकर्षक लाइटों से सजाया जा रहा है। जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के आसनबनी गांव स्थित महाकाल ब्वॉयज क्लब द्वारा पूजा के अवसर पर गुरुवार को एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है, जिसमें भाग लेने के लिये पुरुलिया से कलाकार पहुंचंगे। जबकि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पोटका विधायक संजीव सरदार एवं विशिष्ट अतिथि में जादूगोड़ा थाना प्रभारी राजेश कुमार मंडल उपस्थित रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...