रिषिकेष, सितम्बर 5 -- पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि भगवान गणेश के पूजन से घर में सुख-समृद्धि आती है। गणेश को सभी संकटों को हरने वाला और सभी बाधाओं को दूर करने वाला देवता माना गया है। त्रिवेणी घाट पर आयोजित गणेश महोत्सव में पूर्व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल पहुंचे। उन्होंने श्रद्धालुओं को गणेश महोत्सव की शुभकामनाएं दीं तथा चरणामृत का प्रसाद भी वितरित किया। उन्होंने कहा कि हर वर्ष भाद्रमास के शुक्‍ल पक्ष की चतुर्थी को गणेश चतुर्थी पूरे देशभर में धूमधाम से मनाई जाती है। यह पर्व भगवान शिव और माता पार्वती के पुत्र भगवान गणेश को समर्पित होता है। इस दिन घर-घर में गणेश बैठाए जाने की परंपरा हैं। घरों के अलावा जगह-जगह पर पंडाल सजाए जाते हैं। इसके बाद 11 वें दिन बप्‍पा को पूरे गाजे-बाजे के साथ विदा कर दिया जाता है। गणेश भगवान को विदाई ...