अलीगढ़, सितम्बर 18 -- अतरौली, सवाददाता। नगर के मोहल्ला खत्रीपाड़ा स्थित रामलीला मैदान में बुधवार को श्री रामलीला महोत्सव का गणेश पूजन के साथ शुभारंभ हो गया। रामलीला कमेटी के प्रबंधक प्रशांत गुप्ता उर्फ गोलू और अध्यक्ष रवि अरोड़ा ने सभी सदस्यों संग मिलकर गणेश पूजन किया। सीओ राजीव द्ववेदी और इंक्पेक्टर सतवीर सिंह ने गणेश जी का पूजन आरती कर शुभारम्भ किया। श्री रामलीला कमेटी ने पटका पहनाकर और श्री राम दरवार भेंट कर अथितियों का सम्मान किया। इस से पूर्व प्रशासनीक अधिकारियो ने रामलीला मैदान पहुंच कर तैयारियो को जाँचा साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश दिये। राम लीला मैदान से श्री गणेश सवारी निकाली गयी जो की नगर भ्रमण के बाद रामलीला मैदान में समापत हुई नगर में जगह जगह पुष्प वर्षा का यात्रा का स्वागत किया गया। हिमांशु गुप्ता, सुनील सक्सेना, हर्ष वार्ष्णेय, ...