लखीमपुरखीरी, सितम्बर 23 -- नवरात्र के साथ ही दशहरा मेला की शुरुआत भी हो गई। पहले दिन गणेश पूजन के साथ ही शहर के मथुरा भवन से सवारी निकाली गई। निर्धारित रास्तों से निकाली गई सवारी का जगह-जगह स्वागत किया गया। इसके साथ ही रामलीीला मैदान में रामलीला की शुरुआत की गई। रामलीला देखने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंचे। शहर के ऐतिहासिक दशहरा मेला के पहले दिन की शुरुआत भगवान गणेश की पूजा अर्चना करके की गई। मथुरा भवन में पूजा अर्चना के बाद सवारी निकाली गई। निर्धारित रास्तों से सवारी निकालकर मेला मैदान पहुंची। यहां रामलीला मंचन की शुरुआत हुई। यहां प्रतिदिन शाम को रामलीला का मंचन किया जाएगा। उधर धौरहरा में दशहरा मेला की शुरुआत भगवान गणेश की पूजा अर्चन से हुई। पांच अक्तूबर तक आयोजन होगा। इस दौरान ताड़का वध, राम वनवास और 26 सितंबर को धनुष भंग राम विवाह, ...