बाराबंकी, अगस्त 24 -- बाराबंकी। गणेश चतुर्थी को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में पहंुच चुकी हैं। जिले के विभिन्न बाजारों में रौनक बढ़ गई है। मंदिरों और पंडालों को भव्य रूप से सजाया जा रहा है। शहर के घंटाघर, धनोखर आदि स्थानों पर मूर्तियों की खरीदारी के लिए श्रद्धालु पहंुच रहे हैं। उधर आयोजन समितियां गणेशोत्सव की भव्यता को अंतिम रूप देने में जुटी हैं। नगर पालिका परिसर और घंटा घर में गणेश उत्सव की तैयारियां इस समय अपने अंतिम चरण में चल रही हैं। इन स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी कलाकार मोहक प्रस्तुति करेंगे। स्थानीय युवा समितियां और सांस्कृतिक संगठन शहर और ग्रामीण इलाकों में जगह-जगह गणेश प्रतिमाएं स्थापित करने की तैयारी कर रहे हैं। पंडालों को रंग-बिरंगे कपड़ों, विद्युत झालरों और फूलों से सजाया जा रहा है। सुरक्षा के लिहाज़ से पुलिस प्रशासन ...