संभल, अगस्त 29 -- शहर के सुभाष रोड के गणेश पंडाल में गुरुवार को महाआरती का आयोजन किया गया । जिसमे राज्यमंत्री गुलाब देवी ने परिवार के साथ महाआरती की। शहर घर में गली मोहल्ले में गणेश पंडाल स्थापित किए गए हैं। जिसमें भगवान गणेश की स्थापना की गई है। इन गणेश पंडाल में प्रतिदिन शाम को भजन कीर्तन का आयोजन किया जाता है। सुभाष रोड के गणेश पंडाल में गुरुवार को भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। भजन कीर्तन के बाद राज मंत्री गुलाब देवी ने अपने परिवार के साथ महाआरती की। इसके बाद सभी को प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख डॉ. सुगंधा सिंह, हरवीर सिंह यादव, संजीव शर्मा, सोनू ठाकुर, आशीष शर्मा, रजनीश, अभिषेक, चमन यादव, निखिल कश्यप, असीम अग्रवाल, विष्णु काका, दीपक, शिवम कश्यप आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...