पीलीभीत, सितम्बर 2 -- पीलीभीत। राजाबाग परिवार की ओर से आयोजित श्री सार्वजनिक गणेश चतुर्थी पूजन के पांचवे दिन सुबह की बेला में श्री गणेश चालीसा और श्री गणेश आरती का आयोजन किया गया। गणेश उत्सव पंडाल में श्री राधा अष्टमी धूमधाम से मनाई। संगीत के साथ गीत प्रस्तुत किए गए। श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किए गए। गणेश पंडाल में भगवान श्री गणेश को लड्डुओं का भोग लगाया गया। शाम कालीन की बेला में राजाबाग परिवार की ओर से राधा अष्टमी के पावन पर्व पर कीर्तन का गुणगान किया गया। मयंक लोशी, सूरज शुक्ला, अनुराग विश्वकर्मा, कपिल मिश्रा, कार्तिक सिंह, अनुज सिंह, अमित यादव ने राधा रानी का जन्मदिन केक काटकर मनाया। राधानाम के जयकारों से पंडाल गूंज उठा। इस मौके पर वीरेंद्र सिंह, रूपेश मिश्रा, राजेश मिश्रा, अजय सिंह, एकता सिंह, बबलू गुप्ता, एकता गुप्ता आदि मौजूद रह...