देवरिया, अगस्त 28 -- देवरिया, हिटी। गणेश चतुर्थी पर्व बुधवार को हर्षोल्लाह पूर्वक मनाया गया इस दौरान शहर में कई जगह भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित कर लोगों ने उनकी पूजा अर्चना कर मंगलमय जीवन की कामना की। गणेश उत्सव 9 दिनों तक मनाया जाता है। इस पर्व को लेकर लोगों में खूब उत्साह रहा। नौ दिनों तक मनाए जाने वाले इस पर्व पर श्रद्धालु भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित कर प्रतिदिन सुबह शाम पूजा अर्चना करते हैं। इसके बाद अंतिम दिन गाजे बाजे के साथ उनकी प्रतिमाओं का विसर्जन करते हैं। भाद्रपद मास की चतुर्थी को गणेश चतुर्दशी के रूप में मनाया जाता है। गणेश चतुर्दशी हिंदुओं के प्रमुख त्यौहारों में से एक है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार इसी दिन भगवान गणेश का जन्म हुआ था। गणेश चतुर्थी पर हिंदू समुदाय के लोग भगवान गणेश की पूजा अर्चना करते हैं। श्रद्धालुओं के आ...