हापुड़, अगस्त 28 -- जीएस मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में बुधवार को गणेश चतुर्थी महोत्सव का शुभारंभ बड़े ही हर्षोल्लास और उत्साह के साथ किया गया। विधि-विधान से गणपति बप्पा की प्रतिमा की स्थापना की गई और शंखध्वनि, मंत्रोच्चार और भजनों की मधुर स्वर लहरियों से पूरा कॉलेज प्रांगण गूंज उठा। उपाध्यक्ष शशि शर्मा ने कहा कि जीएस मेडिकल कॉलेज के छात्र न केवल पढ़ाई में उत्कृष्ट हैं बल्कि सांस्कृतिक और धार्मिक आयोजनों में भी सक्रियता से भाग लेते हैं। 30 अगस्त को भगवान गणेश का विसर्जन बड़े ही धूमधाम से किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन छात्रों में एकता, संस्कृति और आध्यात्मिकता के भाव को और मजबूत करते हैं। इस मौके पर डीन डॉक्टर प्रदीप गर्ग, दीप चौधरी, प्रगति भंडारी, अंजलि चौधरी, अभिषेक चौहान, सत्यम बंसल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...