रुद्रपुर, अगस्त 27 -- खटीमा, संवाददाता। सर्राफा एसोसिएशन एवं गणेश मित्र मंडल महाराष्ट्र द्वारा गणेश चतुर्थी महोत्सव का शुभारंभ किया। खड़ंजा मार्केट से गणपति बप्पा मोरया के नारों के साथ ढोल ,नगाड़ों, आतिशबाजी के साथ श्री गणेश की मूर्ति को शोभा यात्रा के साथ रामलीला ग्राउंड में स्थापित किया गया। बुधवार को आयोजित शोभायात्रा के बाद भगवाणन गणेश की प्रतिमा रामलीला मैदान में स्थापित की गई। नीरज रस्तोगी ने बताया कि गणेश चतुर्थी महोत्सव 27 अगस्त से लेकर 1 सितंबर तक रहेगा। प्रतिदिन सुबह एवं शाम साढ़े आठ बजे आरती होगी, प्रतिदिन रात्रि साढ़े आठ बजे से भजन संध्या का आयोजन रहेगा। सनातन धर्मशाला में भंडारे का आयोजन किया जाएगा। यहां नगर पालिका अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी, संजय रस्तोगी, सुधीर वर्मा, मनोज वाधवा, अमित वर्मा, राजपाल रस्तोगी, अमरदीप स्तोगी, अनुराग...