अलीगढ़, अगस्त 28 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। गणेश चतुर्थी के पर्व पर शहर के कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति ठप रहने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। जलालपुर फीडर से जुड़े नंद विहार, नंदनवन, कुंजलपुर और विद्यानगर कॉलोनी में सुबह से लाइट नहीं आई। बीच-बीच में आई भी तो दोबारा गुल हो गई। ऐसे में घरों में खाना बनाने में दिक्कत आई, छोटे बच्चों की परेशानी बढ़ी और पेयजल संकट भी खड़ा हो गया। सूत मिल चौराहे पर खोदाई के कार्य के दौरान लाल ताल और किला रोड बिजली घरों की 33 केवीए अंडरग्राउंड लाइन क्षतिग्रस्त हो गईं। मरम्मत कार्य में कई घंटे लगे, जिसके चलते बड़े हिस्से में आपूर्ति बाधित रही। त्योहार पर बिजली गुल रहने से लोगों ने आक्रोश जताते हुए कहा कि पर्व पर खास इंतजाम होने चाहिए, लेकिन बिजली विभाग की लापरवाही ने त्योहार का रंग फीका कर दिया...