नई दिल्ली, अगस्त 24 -- हिंदू पंचांग के अनुसार हर साल भाद्रपद मास में शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि पर गणेश चतुर्थी का पावन पर्व मनाया जाता है। इस साल गणेश चतुर्थी 27 अगस्त को है। इस बार गणेश चतुर्थी पर छह शुभ योग बन रहे हैं। इस दिन रवि योग, धन योग, लक्ष्मी नारायण योग, गज केसरी योग, शुभ योग और आदित्य योग बन रहे हैं। इस वर्ष गणेश चतुर्थी पर षड् योग का दुर्लभ संयोग भी बन रहा है। ग्रह नक्षत्रों की चाल से इस साल गणेश चतुर्थी पर छह शुभ संयोग बनने जा रहे हैं, जो मिथुन-कर्क सहित पांच राशियों को अप्रत्याशित लाभ दिला सकते हैं। आइए जानते हैं, गणेश चतुर्थी के शुभ संयोग से किन राशियों को होगा लाभ-मिथुन राशि मिथुन राशि के जातकों को शुभ फल की प्राप्ति होगी। भौतिक सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी। ऐशोआराम में बढ़ोतरी होगी। नई गाड़ी खरीद सकते हैं। आर्थिक तंगी से...