नई दिल्ली, अगस्त 25 -- Ganesh Chaturthi 2025 : धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि पर गणेश का जन्म हुआ था। इस दिन को गणेश चतुर्थी के नाम से जाना जाता है। इस पर्व को बड़े ही धूम- धाम से मनाया जाता है। इसी दिन से 10 दिनों तक चलने वाले गणेश महोत्सव की शुरुआत भी हो जाती है। गणेश चतुर्थी पर कई प्रमुख जगहों पर भगवान गणेश की बड़ी प्रतिमा भी स्थापित की जाती है। और 10 दिनों तक विधि-विधान से पूजन किया जाता है। बड़ी संख्या में आस पास के लोग दर्शन करने पहुंचते है। 10 दिन बाद यानी अनंत चतुर्दशी पर गानों और बाजों के साथ गणेश जी प्रतिमा को किसी तालाब, महासागर इत्यादि जल में विसर्जित किया जाता है। इस साल गणेश चतुर्थी 27 अगस्त को है। गणेश महोत्सव 27 अगस्त को शुरू हो जाएगा। 10 दिन बाद छह सितंबर को अनंत चतुर्दशी के दिन इसका...