पूर्णिया, अगस्त 14 -- रूपौली, एक संवाददाता। गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर चार दिवसीय पूजन और मेला का आयोजन बिरौली में किया जाएगा। इसको लेकर पूजन समिति के साथ ही मेला समिति का गठन कर लिया गया है। बिरौली में इस आयोजन को लेकर बुधवार के दिन विद्वान पंडित के द्वारा वैदिक मंत्रोचारण से भूमि पूजन का कार्य संपन्न कराया गया। पूजन समिति के सदस्यों ने बताया कि 27 अगस्त को पूरे विधि विधान के साथ पंडाल में गणेश प्रतिमा की स्थापना की जाएगाी। इस अवसर पर विशाल और भव्य मेला का आयोजन किया गया है । पूरा क्षेत्र भक्ति में वातावरण में गूंजने लगा है। मेला समिति के सदस्यों ने बताया कि मेला में विशेष तौर पर झूला के साथ ही बच्चों के मनोरंजन के लिए बहुत सारी चीजों को उपलब्ध कराया जाएगा। वही जागरण का आयोजन भी किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...