गिरडीह, अगस्त 27 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। पचम्बा थाना में मंगलवार को शांति समिति की बैठक हुई। अध्यक्षता पुलिस निरीक्षक मंटू कुमार ने की। बैठक में गणेश चतुर्थी और ईद मिलादुन्नबी पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर चर्चा की गई। पुलिस निरीक्षक मंटू कुमार ने कहा कि पचम्बा थाना क्षेत्र में सभी धर्मों के पर्व हमेशा भाईचारे के साथ मनाए जाते रहे हैं और आगे भी इस परंपरा को कायम रखते हुए मिलजुलकर पर्व मनाने की आवश्यकता है। थाना प्रभारी राजीव कुमार ने सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाली पोस्ट न करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि किसी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति को देखकर तुरंत पचम्बा थाना को सूचना दें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...