बिजनौर, सितम्बर 6 -- यहां लक्ष्मी नारायण मंदिर में आयोजित गणेश वंदना पूजन और आरती में श्रद्धा श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ता देखा गया। यजमान श्रवण कुमार पुष्पक उर्फ नेन्हा द्वारा आयोजित कराई गई। आरती में गणेश भगवान की पूजा अर्चना की गई। भगवान गणेश को भोग लगाया गया और अनुष्ठान किए गए। इसके बाद भगवान गणेश जी की आरती विधि विधान के साथ की गई। इस मौके पर श्रवण कुमार पुष्पक, विनीता पुष्पक, उज्जवल पुष्पक, आराध्या पुष्पक,मीरा रानी,सृष्टि रितिका रस्तोगी, अक्षय कुमार, अंशुल कुमार,अमन कुमार, स्नेहा शर्मा, रूप किशोर, बेबी,सत्य प्रकाश, विनीता, हैप्पी, आयुष कुमार, ध्रुव पुष्पक, पंकज जैन सहित सैकड़ो श्रद्धालु उपस्थित रहे। आरती के पश्चात प्रसाद का वितरण किया गया। भगवान गणपति की प्रतिमा स्थापित कर कराया भंडारा स्योहारा, संवाददाता। नगर में चल रहे गणेशोत्सव क...