गंगापार, अगस्त 29 -- मांडा क्षेत्र के विभिन्न बाजारों में गणेशोत्सव के दूसरे दिन आरती के दौरान भक्तों की भीड़ बढ़नी शुरु हो गयी। धार्मिक गीतों के साथ महिलाओं ने भी पूजन और आरती में भाग लिया। क्षेत्र के मांडा खास राजमहल मार्ग पर गणपति पूजनोत्सव समिति के अध्यक्ष विशाल द्विवेदी ने बताया कि दस दिनों तक गणपति महोत्सव के दूसर दिन से ही रात्रिकालीन भजन कीर्तन भी शुरु हो गया है, जो दस दिनों तक चलेगा। मांडा खास के अलावा भारतगंज कस्बे के शुक्रवारी बाजार व मंगलवारी बाजार में भी हर साल भव्य गणेशोत्सव मनाया जाता है। इन सभी गणेशोत्सव पंडालों में भी शुक्रवार सुबह हुई आरती में तमाम भक्त इकट्ठे हुए और गणपति बप्पा के जयकारा के साथ आरती की गयी। दस दिनों तक गणपति महोत्सव में सुबह शाम आरती के दौरान लगे क्षेत्र के मांडा खास, भारतगंज सहित अन्य गांवों के गणेशोत्...