गंगापार, सितम्बर 5 -- लोक कलाकारों के भजनों के मध्य पूरी रात मांडा खास गणेशोत्सव पंडाल में तमाम भक्त गणपति बप्पा का जयजयकार करते रहे। कार्यक्रम में महिलाओं की भी काफी भीड़ रही। भारी भीड़ नियंत्रित करने के लिए इंस्पेक्टर मांडा के नेतृत्व में मांडा पुलिस भी एहतियातन तैनात रही। श्री गणपति पूजनोत्सव प्रांगण माण्डा खास में भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें बाहर से बुलाये गये लोक कलाकार व भजन गायक अमित मिश्रा, अमित पांडेय व राहुल शुक्ल की टीम ने पूरी रात भजन व लोकगीतों से गणपति बप्पा के जयजयकार हेतु भक्तों को मजबूर किये रखा। कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रयागराज व पूर्व ब्लॉक प्रमुख मांडा अशोक सिंह, जनसेवक व भाजपा नेता इंद्रदेव (राजू) शुक्ला, अतुल वैभव द्विवेदी मंत्री बार एसोसिएशन मेजा, समाजसेवी रामकृष्ण त्रिपाठी, माण्ड...