कोडरमा, अगस्त 27 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। कोडरमा, झुमरीतिलैया शहर से लेकर जिले के सभी प्रखंडों में बुधवार से गणेशोत्सव की धूम रही। शहर के सभी पूजा पंडाल बुधवार को पूजा के साथ ही दर्शकों के लिए खुल गए। सभी पूजा पंडालों का उद्घाटन गणमान्य लोगों द्वारा किया गया। शहर में कई स्थानों पर गणेशोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। पूजा पंडालों में जागरण के साथ सांस्कृतिक गतिविधियों का भी आयोजन होगा। शहर में गणेशोत्सव को लेकर सुबह से ही शिव मंदिर प्रांगण, पुराना बस स्टैंड और पूर्णिमा टॉकीज के पीछे कृष्णा वेलफेयर सोसाइटी के पंडाल सहित विभिन्न स्थानों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच गणपति बप्पा की प्रतिमा का पट खोला गया और जैसे ही प्रथम पूजन प्रारंभ हुआ, वातावरण "गणपति बप्पा मोरया" के नारों से गूंज उठा। गाँधी स्कूल रोड स्थित श...