भागलपुर, अगस्त 29 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। गणेश चतुर्थी के दूसरे दिन गुरुवार को शहर के विभिन्न स्थानों पर उत्सवी माहौल बना रहा। भगवान गणेश को कहीं क्विंटल भर लड्डू का भोग लगाया गया तो कही खीर और मोदक का प्रसाद चढ़ाकर भक्तों ने आशीर्वाद लिया। वहीं कई स्थानों पर भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिससे पूरा माहौल भक्तिमय बना रहा। शहर के सोनापट्टी, सिकंदरपुर, परबत्ती, जरलाही, वारसलीगंज, भीखनपुर, बड़ी खंजरपुर सहित कई गणेश समितियों द्वारा अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए गए। स्वामी विवेकानंद पथ जोगसर स्थित गणेश पूजा समिति की ओर से आयोजित भक्ति जागरण में आमंत्रित कलाकारों की भक्ति प्रस्तुतियों ने श्रद्धालुओं को पूरी रात झूमने पर मजबूर कर दिया। गायिका प्रिया राज ने जब घर में पधारो गजानंद जी... गाया तो शमा बंध गया। वहीं, भजन गायक संदीप चौधरी ने ...