आगरा, सितम्बर 13 -- गणेश राम नागर सरस्वती बालिका विद्या मंदिर के प्रांगण में पांच दिवसीय स्काउट गाइड के तृतीय सोपान जांच शिविर कैंप का आयोजन किया गया। हिमालय वुड वैज की डिग्री प्राप्त रेखा अग्रवाल ने कैंप में गतिविधियां करवाई। जिसमें बीपी 6, प्रार्थना, झंडा गीत, नियम, प्रतिज्ञा, प्राथमिक चिकित्सा, प्रथम सोपान की गांठे, द्वितीय सोपान की गांठे, तृतीय सोपान की गांठे, बंधन, दिशा का ज्ञान, कंपास, पट्टी बांधने का तरीका, खेल, खेल गीत, अनेक प्रकार की तालियां बजाना आदि प्रकार की गतिविधियां कराई। छात्राओं ने बड़े ही उत्साह के साथ एसटीए दिया। आज कैंप के चौथे दिवस पर गाइड के द्वारा बहुत ही सुंदर टेंट बनाया गया। टेंट के बाहर रंगोली बनाई गई। टेंट की विभिन्न प्रकार से साज सज्जा की गई। गाइड ने विद्यालय की प्रबंधिका बीना, सह प्रबंधिका श्वेता बंसल, कोषाध्य...