चंदौली, अगस्त 28 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। पीडीडीयू नगर के सुभाष पार्क स्थित एक लॉन में मध्य देशीय वैश्य महासभा की ओर से समाज के कुलगुरू गणिनाथ महाराज का वार्षिक पूजनोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत कुल गुरु गणिनाथ महाराज की पूजा अर्चना से हुई। इसमें बाद मुख्य अतिथि बिहार बक्सर के विधान पार्षद राधा चरण शाह उर्फ सेठजी और विशिष्ट अतिथि नगर विधायक रमेश जायसवाल ने समाज का ध्वज फहरा कर किया। आयोजित समारोह में समाज के गणमान्य लोगों को सम्मानित किया गया। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम में समाज के बच्चों ने नृत्य और गायन में अपनी प्रतिभा दिखाई। इस दौरान मुख्य अतिथि विधान पार्षद राधा चरण शाह ने समाज के लोगों से एक जुट होने का आह्वान किया। कहा एकजुटता में समाज का हित होगा। कहा समाज के लोग कांदू, कानू, क्रॉच, कांदविक, कंदोई, कान्यकुब्ज, ह...