पटना, दिसम्बर 29 -- शिक्षकों के प्रशिक्षण, गणित शिक्षा में चुनौतियां, उसके समाधान और राष्ट्रीय स्तर पर व्यापक और प्रभावी क्रियान्वयन के लिए जरूरी कदम उठाने की आवश्यकता है। ये बातें पूर्व कुलपति और द इंडियन मैथमेटिक्स एंड साइंस एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रो. केसी सिन्हा ने कही। इंडियन मैथमेटिक्स सोसाइटी की ओर से 26 से 29 दिसंबर तक लखनऊ विवि में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। सम्मेलन 'स्कूली शिक्षा में चुनौतियां और प्रभावी सुधारों के लिए रणनीतियां' विषय पर आयोजित की गई थी। सोसाइटी के अध्यक्ष प्रोफेसर शब्द शरण खरे ने कहा कि स्कूली शिक्षा, विशेषकर गणित विषय को अधिक रोचक और प्रभावी बनाने और प्रमुख चुनौतियों तथा उनके निराकरण के लिए इंडियन मैथमेटिकल सोसाइटी की ओर से एक एक्शन प्लान तैयार किए जाने पर काम चल रहा है। इस अधिवेशन में द ...