बिजनौर, दिसम्बर 22 -- अफजलगढ़। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आयोजित गणित मेले छात्र छात्राओं ने प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। प्रधानाचार्य प्रकाश वीर आर्य की अगुआई में श्री रामानुजाचार्य के जन्म दिवस के अवसर पर गणित मेले का आयोजन किया गया। गणित प्रवक्ता अमरीश कुमार ने गणित के विभिन्न बिंदुओं पर प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया। प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान मानवी, सऊद अब्दुल्ला, अफ्सा नूर तथा रिया ने श्री रामानुजाचार्य के द्वारा गणित के क्षेत्र में किए गए कार्यों से अपने भाषण द्वारा अवगत कराया। निर्णायक मंडल में कल्याण सिंह, खुशीराम सिंह, राजकुमार, अनिल कुमार, अखिलेश सिंह, आनंद भूषण यादव तथा अरुणा देवी शामिल रहे। प्रधानाचार्य प्रकाश वीर आर्य तथा अन्य गणमान्य लोगों द्वारा प्रतियोगिताओं म...