आगरा, दिसम्बर 22 -- शाहगंज स्थित सिम्बॉयजिया स्कूल में सोमवार को राष्ट्रीय गणित दिवस शैक्षणिक वातावरण में मनाया गया। महान भारतीय गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती पर यह दिवस आयोजित किया जाता है। विद्यार्थियों के लिए गणितीय प्रश्नोत्तरी, मानसिक गणना प्रतियोगिता, गणितीय चार्ट व गणितीय पहेलियां आयोजित की गईं। इन गतिविधियों ने विद्यार्थियों की तार्किक क्षमता, विश्लेषणात्मक सोच और रचनात्मकता को प्रोत्साहित किया। निदेशक डॉ. जीएस राना ने कहा गणित जीवन के प्रत्येक क्षेत्र, विज्ञान तकनीक, अर्थशास्त्र व दैनिक जीवन की आधारशिला है। उन्होंने विद्यार्थियों को गणित को रुचि और आत्मविश्वास के साथ सीखने के लिए प्रेरित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...