मधुबनी, दिसम्बर 22 -- पंडौल,एक संवाददाता। कीय अभियंत्रण महाविद्यालय, मधुबनी (पंडौल) में आज गणित दिवस का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में गणित के महत्व, उसके व्यावहारिक उपयोग और इंजीनियरिंग शिक्षा में उसकी केंद्रीय भूमिका को रेखांकित करना था। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विकास कुमार ने की। अपने अध्यक्षीय संबोधन में उन्होंने कहा कि गणित केवल अंकों और सूत्रों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह तार्किक सोच, समस्या समाधान और नवाचार की आधारशिला है। उन्होंने विद्यार्थियों को गणित को भय नहीं बल्कि मित्र की तरह अपनाने का संदेश दिया। कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. चंदन कुमार झा ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए गणित दिवस के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डाला और विद्यार्थियों को अनुसंधान, विश्लेषणात...