संभल, दिसम्बर 22 -- बनियाठेर। थाना बनियाठेर क्षेत्र के पीएम श्री उच्च प्राथमिक विद्यालय भुलाबई के छात्र-छात्राओं का 22 दिसंबर को शैक्षिक भ्रमण राजेश सरस्वती इंटर कॉलेज, देवरखेड़ा में कराया गया। इस दौरान बच्चों को गणित, विज्ञान और प्रयोगात्मक शिक्षा से जोड़ने का सार्थक प्रयास किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक आलोक गुप्ता ने विद्यार्थियों को शैक्षिक सामग्री वितरित कर उनका उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में सहायक अध्यापक विकास यादव एवं शरद शर्मा का सराहनीय सहयोग रहा। कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय प्रधानाध्यापक भोपाल सिंह शास्त्री द्वारा बच्चों को पुरस्कार वितरित किए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...