मेरठ, जनवरी 25 -- दीवान पब्लिक स्कूल, मेरठ कैंट में सीबीएसई द्वारा आयोजित दो दिवसीय गणित विषयक क्षमता निर्माण कार्यशाला का शुभारंभ शनिवार को हुआ। उद्घाटन विद्यालय निदेशक एच. एम. राउत ने दीप प्रज्जवलित कर दिया। यह कार्यशाला योग्यता आधारित शिक्षण एवं मूल्यांकन पर केंद्रित है, जिसका मुख्य उद्देश्य माध्यमिक स्तर पर गणित को बोझ नहीं बल्कि रुचिकर और उपयोगी विषय के रूप में प्रस्तुत करना है। कार्यशाला के मुख्य विशेषज्ञ डॉ. अमित बजाज रहे। जो सीबीएसई, एनसीईआरटी, एससीईआरटी एवं सीआईई से संबद्ध हैं और लगभग 25 वर्षों का समृद्ध शैक्षिक अनुभव रखते हैं। वे पिछले 15 वर्षों से कक्षा 12 की सीबीएसई मार्किंग स्कीम कमेटी के सदस्य हैं। डॉ. बजाज ने गणित को जीवन से जोड़कर पढ़ाने, गतिविधि आधारित शिक्षण, खेलों और वास्तविक उदाहरणों के माध्यम से गणित के डर को दूर करने...