बुलंदशहर, दिसम्बर 22 -- सरस्वती बालिका विद्या मंदिर में गणित के जादूगरगणित के जादूगर रामानुजन के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय गणित मेले का आयोजन रामानुजन के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय गणित मेले का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ प्रबंधक नितिन गर्ग एडवोकेट, सुमन सैनी, ईश्वर चंद गोला, विवेकानंद सैनी, अश्वनी चौधरी, नेहा यादव, राहुल सोलंकी, चेतना सिंह, रामकरण सिंह दक्ष द्वारा गणितज्ञ रामानुजन के चित्र पर दीप प्रज्वलित एवं पुष्प अर्चन करके हुआ। मुख्य अतिथि नितिन गर्ग एडवोकेट ने कहा कि गणितज्ञ रामानुजन के सिद्धांत आज भी सूचना प्रौद्योगिकी में प्रयोग होते हैं। इस अवसर पर गणित पर स्वरचित आधारित काव्य पाठ ,गणित पहेली, भाषण पत्र वाचन, निबंध प्रश्न मंच और गणित की आकृति पर आधारित भोजन व्यंजनों का प्रदर्शन किया गया। सफल प्रतिभागियों को को ...