बगहा, दिसम्बर 22 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय सरस्वती वद्यिा मंदिर, बरवत सेना में महान् गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जन्मदिन के अवसर पर गणित मेला का आयोजन किया गया तथा गुरु गोविंद सिंह की जयंती भी मनाई गई । आयोजन की शुरुआत में मुख्य अतिथि डॉ पी के चक्रवर्ती और वद्यिालय के प्रधानाचार्य फणीश्वरनाथ के द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया । तत्पश्चात वद्यिालय के गणित विभाग के आचार्य और इस कार्यक्रम के प्रमुख श्री बबलू कुमार के द्वारा डॉ पीके चक्रवर्ती सर को शॉल देकर सम्मानित किया गया ।डॉ पीके चक्रवर्ती ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए महान गणितज्ञ रामानुजन को याद किया और कहा कि वे एक महान गणितज्ञ थे । उनकी रुचि बचपन से गणित में थी । गणित कठिन विषय नहीं है बस इसमें नियमित अभ्यास की आवश्यकता है। संबोधन के दौरान उन्होंने एक भजन भी गाया । इस कार्यक्रम के अ...