समस्तीपुर, जनवरी 21 -- समस्तीपुर। बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग के स्तर से बुधवार को पुलिस अवर निरीक्षक की दूसरे चरण की प्रारंभिक लिखित प्रतियोगिता परीक्षा दो पालियों में कड़ी निगरानी में ली गई। दोनों पालियों में हुई परीक्षा के लिए डेढ़ घन्टे पहले से ही परीक्षा केन्द्रों पर इंट्री शुरू थी। शहर के प्लस टू तिरहुत एकेडमी परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों मुकुल भारद्वाज, धर्मेश कुमार, प्रीति कुमारी, श्याम शंकर पाठक ने बताया कि आज की परीक्षा में दो घन्टे में 100 ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे गए थे। ये सभी सवाल विभिन्न विषयों से पूछे गए थे। मैथ, हिस्ट्री और करेंट अफेयर्स से पूछे गए सवाल टफ थे। इन्हें हल करने में काफी माथापच्ची करनी पड़ी। हिस्ट्री से अधिक सवाल थे। मैथ के सवाल उलझाऊ थे। करेंट अफेयर्स से 2021 के सवाल पूछे गए थे। सौरभ कुमार, रवि शंकर देव ने बताया...