मेरठ, सितम्बर 19 -- कंकरखेड़ा में सरधना रोड स्थित गणपति विहार कॉलोनी निवासी प्रॉपर्टी डीलर सचिन तोमर ने गुरुवार को अपने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। दोपहर में पत्नी भारती ने शव देखा तो कोहराम मच गया। आसपास के लोगों को बुलाया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को उतारा और पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवाया। सचिन तोमर के रिश्तेदार धर्मेंद्र ने बताया मूल रूप से सचिन बड़ौत के गांव गुराना निवासी थे और छह साल से कंकरखेड़ा गणपति विहार में मकान बनाकर रह रहे थे। परिवार में पत्नी भारती और पांच साल का बेटा है। पुलिस जांच में ‌फांसी लगाने का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। पुलिस पारिवारिक विवाद, लेनदेन और अन्य कारणों की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...