बिजनौर, सितम्बर 6 -- गणेश विसर्जन शोभायात्रा बड़े ही हर्षोल्लास के साथ बैंड बाजों व ढ़ोल नगाड़ों के साथ श्रद्धालुओं ने नाचते गाते नगर के मुख्य मार्गों से निकाली। शोभा यात्रा के बाद गणपति जी की सभी छोटी बड़ी मूर्तियों को विसर्जन के लिए हरिद्वार व बैराज बिजनौर अपने अपने वाहनों से ले गए। सुरक्षा की दृष्टि से सीओ अंजनी चतुर्वेदी नगीना,थाना प्रभारी पुलिस व एसएसआई फोर्स के साथ मौजूद रहे। श्रीगणपति विशाल विसर्जन शोभायात्रा सर्राफा बाजार से गणेश उत्सव के सृजनकर्ता के घर से बड़ा मंदिर मुक्तेश्वर नाथ के पुजारी डा. विपिनचंद त्रिपाठी द्वारा पूजा अर्चना के साथ शुरू हुई। शोभायात्रा में बैंड बाजों, ढोल नगाड़ों के साथ श्रीगणेश मित्र मंडल, श्रीगणपति सेवा मंडल मंदिर भोलानाथ, प्रेम पुस्तकालय के पास शाहजहीर, मंदिर खोखरनाथ महादेव, लाल सराय सैन समाज, बाल्मीकि मंदिर...