गुमला, अगस्त 28 -- गुमला प्रतिनिधि। गणपति बाप्पा मोरया के जयघोष और सुखकर्ता-दुखहर्ता भगवान श्री गणेश की विधि-विधानपूर्वक पूजा-अर्चना के साथ बुधवार से गुमला जिले में तीन दिनी गणेश महोत्सव का शुभारंभ हुआ। जिला मुख्यालय समेत कई स्थानों पर आकर्षक पूजा पंडालों में भगवान गणेश की प्रतिमा विराजमान है। जहां श्रद्धालुओं ने भक्ति और उत्साह के साथ पूजन-आराधना की शुरुआत की। शहर के पालकोट रोड,पटेल चौक, लोहरदगा रोड, ज्योति संघ, मुरली बगीचा सहित 13 प्रमुख स्थलों पर भव्य पंडाल बनाए गए हैं। जगह-जगह सजावट, रंग-बिरंगी लाइटिंग और ध्वनि विस्तारक से गूंजते भजन-संगीत ने पूरे शहर को भक्तिमय माहौल में सराबोर कर दिया। देर रात तक श्रद्धालु पंडालों में दर्शन और आरती करते दिखे।जिला मुख्यालय में महावीर चौक गणेश पूजा समिति, मां भवानी संघ लोहरदगा रोड, ब्लू डायमंड सोसायटी...