सीतापुर, अगस्त 28 -- सीतापुर, संवाददाता। वक्रतुंड महाकाय, सूर्य कोटि सम्प्रभ:, र्निविघ्नं कुरूमे देव सर्व कार्येषु सर्वदा के वैदिक मंत्रों के बीच बुधवार को जिले में हर्षोल्लास के साथ गणेश महोत्सव का शुभारम्भ हुआ। गणेश महोत्सव पर जिले भर में सजे पांडालों में गणपति बप्पा की धूम मची है। सुबह-शाम सजे पांडालों में न सिर्फ भारी संख्या में श्रद्धालु उमड़ रहे हैं, बल्कि उनका पूजन अर्चन कर उनका स्तुतिगान भी कर रहे हैं। श्रद्धालुओं ने जगह-जगह पांडालों में विराजे भगवान श्रीगणेश प्रतिमाओं की पूजा अर्चना की और आरती उतारी। इस दौरान गणपति बप्पा मोरया, मंगल मूर्ति मोरिया आदि जयकारों से वातावरण भक्तिमय बन गया। दस दिनों तक चलने वाले गणेश महोत्सव के तहत जिले में शहरी और ग्रामीण इलाकों में बाजे बाजे के संग जगह-जगह शोभा यात्राएं निकाली गई थी। बाद में वैदिक मं...