औरंगाबाद, सितम्बर 6 -- दाउदनगर में आठ दिवसीय गणेश उत्सव गुरुवार को शोभायात्रा के साथ शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हो गया। प्रतिदिन संध्या सात बजे तीनों कमेटियों द्वारा आरती किया गया जिसमें स्थानीय लोग शामिल हुए। देर रात तक पटना कैनाल में प्रतिमा का विसर्जन किया गया। शोभा यात्रा हनुमान मंदिर से चावल बाजार, अब्दुल बारी पथ, पटवा टोली, कसेरा टोली, नगर पालिका रोड, थाना, फाटक चौराहा से चावल बाजार होते लखन मोड़ से ब्लॉक मोड़ होकर भखरुआं चौक गया और वहां से पुनः वापस आकर बोट घाट स्थित पटना कैनाल में प्रतिमा का विसर्जन किया गया। तीनों कमेटियों जय बजरंग पूजा समिति, श्रीश्री गणेश पूजा समिति एवं एकता संघ समिति द्वारा प्रतिमा का विसर्जन किया गया। बक्सर एंव नासरीगंज, बारुण से मंगाये साज संगीत पर युवक झूमते नजर आये। विसर्जन को लेकर दाउदनगर बाजार की पूरी...