बुलंदशहर, सितम्बर 8 -- एल्पाइन पब्लिक स्कूल में धूमधाम के साथ गणपति बप्पा की विसर्जन यात्रा निकाली गई। इस मौके पर प्रधानाचार्य निधि गुलाटी ने बताया कि गणेश चतुर्थी के अवसर पर भगवान की मूर्ति को धूमधाम के साथ स्कूल में लाया गया था। जहां निरंतर उनकी पूजा अर्चना की गई और अलग-अलग व्यंजनों का भोग लगाया गया। इसी के साथ गणेश महोत्सव के अवसर पर स्कूल में समय समय पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। विद्यार्थियों ने गीत, नृत्य और रंगोली के माध्यम से अपनी श्रद्धा प्रकट की और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लिया। शनिवार को गणेश चतुर्दशी के अवसर पर विसर्जन यात्रा निकाली गई। भगवान गणेश की सेवा करते हुए सभी शिक्षकों और अन्य स्टाफ का लगाव ज्यादा हो गया था। इसी के चलते शनिवार को विदाई के अवसर पर सभी लोग भावुक हो गए। भगवान के भजनों पर सभी ने...