आगरा, सितम्बर 3 -- छलेसर रोड स्थित श्री वरद वल्लभा महागणपति मंदिर में बुधवार को 11 दिवसीय गणेश महोत्सव के आठवें दिन गणपति बप्पा हरे वस्त्रों, स्वर्ण आभूषणों और बैंगनी पुष्पमालाओं से अलंकृत सुगंधित फूल बंगले में विराजमान हुए तो श्रद्धालुओं के मन आनंद और भक्ति से भर उठे। भक्तों ने गगनभेदी 'गणपति बप्पा मोरया के जयकारों के बीच आरती की और भजन गाकर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। संपूर्ण मंदिर प्रांगण में पुष्पों की सुगंध और घंटियों की गूंज ने आस्था का अद्भुत संगम रचा। मंदिर प्रांगण में प्रसाद वितरण के साथ-साथ कीर्तन और भजनों की गूंज देर रात तक चलती रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...