गया, अगस्त 28 -- शाम होते ही शहर का आजाद पार्क रंग-बिरंगी रोशनी में नहा उठा। हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ से पूरा इलाका गणपति की भक्ति में सराबोर हो गया। भव्य पंडाल में बिराजे श्री गणेश भी भव्य प्रतिमा के दर्शन-पूजन को कतार लग गई। पुरुष से ज्यादा महिलाएं की लाइन लंबी रही। मुंबई के लालबाग वाले जैसे श्री गणपति की प्रतिमा की दर्शन के बाद श्रद्धालुओं ने सजावट को निहारा। आजाद पार्क के उत्तर में रंग-बिरंगी रोशनी वाले अयोध्या वाले भव्य मंदिर में प्रभु श्रीराम की जगमगाती प्रतिकृति (कट आउट) को देखने को भीड़ उत्सुक नजर आयी। इसके अलावा गंगा सागर जैसे करीब 40 रंगीन लाइट बेहद आकर्षण का केंद्र बने रहे। प्रवेश द्वार पर ही लाइटिंग वाली भव्य श्री गणेश की आकृति बेहद मनोरम लगा। दर्शन के अलावा लोग फोटो खींचने, वीडियो व सेफ्ली लेने से लेकर रील बनाते नजर आए। दूसरे...