औरंगाबाद, सितम्बर 6 -- हसपुरा बाजार के पश्चिम मुहल्ला स्थित श्रीराम जानकी ठाकुड़बारी धर्मशाला में चल रहे गणेश उत्सव के आठवें दिन गुरुवार की रात श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। कोइलवां गांव के आचार्य पंडित लालमोहन शास्त्री ने महाआरती में शामिल हुए। अध्यक्ष पिंटू चौधरी और पूर्व समिति सदस्य ने शॉल एवं अंग-वस्त्र से सम्मानित किया। आचार्य शास्त्री ने श्री गणेश पूजा के बारे में विधि-विधान पर प्रकाश डाला। स्थानीय नन्हे-मुन्ने बाल कलाकारों के द्वारा गीत-संगीत और झांकी प्रस्तुत किया गया। अध्यक्ष ने बताया कि 6 सितंबर को भंडारे के साथ गणपति उत्सव का समापन होगा। शोभायात्रा भी निकाली जाएगी। श्रद्धालु इसी दिन अनंत भगवान का कथा भी सुनेंगे। पूजा संरक्षक बैजू कुमार, जय प्रकाश, महेश कुमार, राजू भारती, मुरारी केशरी, जेपी गुप्ता, अजय कुमार, गोलू सत्या, रंजय कुमार सम...