भागलपुर, जुलाई 6 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। चुनाव आयोग के निर्देश पर भागलपुर में विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण का काम जारी है। अभी आशातीत सफलता नहीं मिल रही है। बीएलओ घर-घर जाकर फॉर्म दे रहे हैं और इसे भरकर देने को कह रहे हैं। फॉर्म देखकर मतदाताओं का सिर चकरा जा रहा है। कारण, दस्तावेजों में आधार कार्ड और पैन कार्ड को शामिल नहीं है। मायागंज मोहल्ले में सदा विनोद कॉलोनी में बीएलओ मतदाताओं को फॉर्म देकर कह रहे हैं कि बैंक पासबुक, डाकघर के कागज, शैक्षणिक दस्तावेज, आवासीय व अन्य प्रमाणपत्र की कॉपी लगाकर देना है। पढ़े-लिखे मतदाताओं को कम दिक्कत है लेकिन फोटो और सबूत के लिए कागज ऊपर करने की परेशानी है। 48 वर्षीय उर्मिला देवी कहती हैं, मेरी शादी 2005 में हुई। ससुराल आई तो कई साल बाद वोटर बनीं। मेरे तमाम कागजात मायके में हैं। मां-बाप की मृत्यु हो ...